ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में अपने ऊपर हुए हमले के लिए विपक्षी पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया है. ममता ने किसी पार्टी या व्यक्ति का नाम ना लेते हुए हादसे को हमले का नाम दिया है. इसके जवाब में बीजेपी और कांग्रेस पार्टियों ने इसे ममता बनर्जी का पॉलिटिकल स्टंट बताया है. विपक्ष के नेता ने ममता के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि 'क्या यहां तालिबान है कि ममता पर हमला होगा?' देखें वीडियो.
Mamta Banerjee has blamed the opposition parties for the attack on her in Nandigram. In response to this, BJP and Congress parties have called it the political stunt of Mamata. A leader of the Opposition said, 'Is there Taliban here that Mamta will be attacked?'