नूपुर शर्मा के खिलाफ एक तरफ विरोध प्रदर्शन तेज है तो दूसरी ओर सियासत भी थमने का नाम नहीं ले रही, विपक्षी दलों ने नूपुर के मामले को हवा दे दी है, उन्हें मौका मिला है केंद्र सरकार पर निशाना साधने का , अब आलम ये है कि नूपुर के बहाने, विपक्षी बीजेपी पर साध रहे हैं जोरदार निशाने. कुछ विनाशकारी बीजेपी नेताओं ने हाल ही में नृशंस और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और कहा कि, 'मैं इसकी निंदा करती हूं, इनके बयानों से न केवल हिंसा फैली, बल्कि देश के ताने बाने भी टूटे,शांति और सौहार्द भी बिगड़ा,मेरी मांग है कि बीजेपी के आरोपी नेताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए ताकि देश की एकता भंग न हो और लोगों को मानसिक पीड़ा का सामना न करना पड़े' देखें वीडियो.
Delhi Police filed a Case against party's suspended spokeswoman Nupur Sharma for 'inciting people on divisive lines', days after her disparaging remarks during a TV debate. Meanwhile opposition is also targeting Nupur Sharma. Watch this video to know more.