मध्यप्रदेश पंचायत में मुद्दा कि चुनाव 2018 में बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों का जोर इस बात पर है कि कौन बड़ा हिंदू है. खासतौर पर राहुल गांधी को शिवभक्त के तौर पर मध्य प्रदेश के इस चुनाव के पहले पेश किया जा रहा है और बीजेपी ने राहुल और कांग्रेस पर खुलकर तंज कसे. सवाल ये कि क्या विकास पीछे रह गया और हिंदुत्व आगे आ गया?
Issue raised in Panchayat Aaj Tak is Hindutva agenda became more important than development?