पांच प्रदेश फिर पूरा देश? यानी पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे इस बात का इशारा होंगे कि आगामी लोकसभा चुनाव में क्या होने वाला है. मध्यप्रदेश पंचायत में इस मुद्दे पर बात करने के लिए कांग्रेस की तरफ से प्रियंका चतुर्वेदी और बीजेपी की ओर से संबित पात्रा मौजूद थे. इस चर्चा के दौरान प्रियंका के आरोपों पर संबित पात्रा ने जवाब में कहा कि कौन सी आलमारी में रखते हो ये टेप रिकॉर्डर?
conversation between Priyanka chaturvedi and Sambit Patra in Panchayat Aaj Tak Madhya Pradesh.