सदन में आज भी कार्रवाही नहीं चल पाई. राहुल गांधी के विदेश में बयान को लेकर और अदाणी पर विपक्षी कार्ड पर जुबानी जंग तीखी- पैनी और धारदार होती जा रही है. अब तो लड़ाई में मीरजाफर, साजिश, शहजादे जैसे शब्दों की एंट्री हो चुकी है. उधर हालात को लेकर पीएम की वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक में भी मंथन चला है. देखें ये वीडियो.