संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा में कल राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश हुआ. इसे लेकर बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया. बता दें कि पिछले महीने की 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिव्य और भव्य आय़ोजन किया गया था. ये हिंदुओं के लिए 500 साल पुरानी मुराद पूरी होने जैसा था. इसे लेकर संसद में धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बहस छिड़ गई. बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा. देखें क्या बोले सांसद सत्यपाल सिंह.