हाथ का साथ छोड़ आज हार्दिक पटेल ने कमल का थाम लिया. पाटीदार आंदोलन से गुजरात की सियासत में पहचान बनाने वाले हार्दिक पटेल आज गांधीनगर बीजेपी मुख्यालय कमलम में आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हुए. उन्हें बीजेपी में शामिल करवाने के लिए खुद मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और बीजेपी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सी.आर.पाटील के साथ कैबिनेट के कई मंत्री मौजूद रहे. हार्दिक पटेल ने पिछले दिनों कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.