जम्मू कश्मीर में महात्मा गांधी की 153 जयंती के मौके पर स्कूलों में 2 अक्टूबर तक कई कार्यक्रम चल रहे हैं. इसी सिलसिले में 13 सितंबर को स्कूलों में रघुपति राघव राजा राम भजन गाया जाना था. इसी भजन का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर जारी कर महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम बच्चों से हिन्दू भजन गवाया जा रहा है.
On the occasion of the birth anniversary of Bapu, many programs will take place in schools in Jammu and Kashmir till 2 October. 'Raghupati Raghav Raja Ram' Bhajan was to be sung in schools on 13 September. Mehbooba Mufti shared a part of that video and targeted the Modi government.