PM Modi gave farewell to 72 retiring MP's: साल 2022 में जो राज्यसभा के सांसद रिटायर हो रहे हैं उनको पीएम मोदी ने संबोधित किया. मोदी ने कहा कि इन सांसदों के जाने से अनुभवी साथियों की कमी खलेगी. मोदी बोले कि वैसे तो यह विदाई समारोह है, लेकिन हम चाहेंगे कि आप लोग दोबारा सांसद बनकर आएं. मोदी ने कहा कि ज्ञान से बड़ा अनुभव होता है. अनुभवी साथी जाते हैं तो क्षति होती है. कमी रह जाती है. बता दें कि साल 2022 में राज्यसभा से 72 सांसद रिटायर हो रहे हैं. रिटायर होने वाले सदस्यों में कपिल सिब्बल, निर्मला सीतारमण, सुब्रमण्यम स्वामी, संजय राउत, पी चिदंबरम, पीयूष गोयल, रूपा गांगुली, जयराम रमेश आदि का नाम शामिल है.
In the year 2022, 72 MPs are retiring from the Rajya Sabha. The names of the retiring members include Kapil Sibal, Nirmala Sitharaman, Subramanian Swamy, Sanjay Raut, P Chidambaram, Piyush Goyal, Roopa Ganguly, Jairam Ramesh etc. PM Narendra Modi addressed and gave farewell to all the MPs.