संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) का आज (20 जुलाई) दूसरा दिन है. पेगासस फोन टैपिंग मामले को लेकर संसद में लगातार हंगामा हो रहा है. इस बीच मंगलवार को संसद में भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ आरोपों की राजनीति करती है, वह कई राज्यों में खत्म होती जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हर जगह हार रही है, इसलिए असत्य बोल रही है लेकिन हमें सत्य बोलते रहना है. देखें
Prime Minister Narendra Modi lashed out at Congress and Aam Aadmi Party during parliamentary meeting, for spreading lies. PM attacked Delhi's Kejriwal government for creating a negative environment on vaccines. The prime minister also advised Congress to think of expanding and not spreading lies.