गोवा में साढ़े तीन सौ साल पुराने श्री सप्तकोटेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर पीएम मोदी ने प्रमोद सावंत सरकार की तारीफ की है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा कि पुनर्निर्मित श्री सप्तकोटेश्वर देवस्थान हमारे युवाओं को हमारी आध्यात्मिक परंपराओं से जोड़ेगा. इससे गोवा में पर्यटन को और बढ़ावा भी मिलेगा.
PM Modi has praised the Pramod Sawant government for the restoration of the 350 years old Shree Saptakoteshwar temple in Goa. Prime Minister Modi wrote in a tweet that the renovated Shri Saptakoteshwar Devasthan will connect our youth with our spiritual traditions.