प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पर तीखे कटाक्ष किए. मोदी ने परिवारवाद की राजनीति पर सवाल उठाए और विदेश नीति पर भी टिप्पणी की. विपक्ष ने प्रधानमंत्री के भाषण को खोखला और पुरानी बातों का दोहराव बताया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी ने विपक्ष के आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री के भाषण को गंभीर बहस से दूर बताया.