केंद्र समेत देश के कई राज्यों में सत्ता चलाने वाली भारतीय जनता पार्टी आज अपना स्थापना दिवस मना रही है. पार्टी के 41वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो बीजेपी के घोर विरोधी हैं, उनका भी हम सम्मान करते हैं. पद्म पुरस्कार को लेकर हमारी सरकार ने जो काम किया है, वह ऐतिहासिक है. जिसके पैर में जूते तक नहीं है, उसे पद्म पुरस्कार मिल रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.