श्रीनगर में दिए बयान को लेकर दिल्ली पुलिस ने रविवार को राहुल गांधी के घर दबिश दी. इस मामले में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सिर्फ तीन दिनों में नोटिस देकर पुलिस राहुल गांधी के घर पहुंच गई है. वो भी 45 दिनों के बाद. वही अशोक गहलोत ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई निंदनीय है. देखें पूरी खबर.
Delhi Police raided Rahul Gandhi's house on Sunday regarding his remark made in Srinagar. In this matter, Congress leader Abhishek Manu Singhvi said that the police has reached Rahul Gandhi's house after giving notice in just three days.