महाकुंभ को लेकर सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। एनडीए नेताओं ने राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया है कि वे महाकुंभ में शामिल नहीं हुए। रामदास अठावले ने कहा कि इन नेताओं ने हिंदू समुदाय का अपमान किया है। हालांकि कांग्रेस ने सफाई दी है कि पार्टी की ओर से प्रतिनिधि वहां उपस्थित थे। इसी दौरान, नासिक में 2027 के सिंहस्थ कुंभ की तैयारियों की बैठक में सीएम फडणवीस समेत 38 विभागों के अधिकारी शामिल हुए।