कल ईवीएम पर दो विवाद खड़े हुए. एक विवाद एक्स के सीईओ एलन मस्क की पोस्ट से शुरु हुआ और दूसरा विवाद मुंबई के उत्तर पश्चिम सीट पर मतगणना के दिन मोबाइल से ओटीपी जेनरेट कर ईवीएम मशीन अनलॉक करने के कथित दावे से. दोनों मामलों को लेकर दिनभर खूब हंगामा मचा. देखें.