फरवरी में दिल्ली में हुए दंगों की जांच कर रही पुलिस की सप्लीमेंट्री चार्जशीट से राजनीति का नया तूफान आ गया है. चार्जशीट में सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और स्वराज अभियान के योगेंद्र यादव समेत कुछ राजनीतिक और सामाजिक नेताओं के नाम हैं. वैसे तो दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि येचुरी और योगेंद्र यादव दंगों के आरोपी नहीं हैं लेकिन सप्लीमेंट्री चार्जशीट में उनके नाम को लिखे जाने पर भी सियासी सवाल उठ रहे हैं. खुद येचुरी और योगेंद्र यादव ने दिल्ली पुलिस की चार्जशीट को राजनीतिक बताया है, जबकि पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम समेत विपक्ष के कई नेताओं ने सरकार को घेरा है. आज दंगल में बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया और राजनीतिक विश्लेषक आशुतोष आपस में भिड़ गए. देखिए वीडियो.