राष्ट्रपति चुने जाने की प्रक्रिया लोकसभा या विधानसभा चुनावों से अलग होती है. देश का राष्ट्रपति कौन होगा, ये देश में मौजूद कुल 4,809 सांसद और विधायक तय करते हैं. इन सभी विधायकों और सांसदों की वोटिंग भी अलग तरीके से होती है. क्योंकि राष्ट्रपति चुनाव में हर राज्य के विधायक या सांसद के वोट की एक खास मूल्य होता है. वोट की Value अलग-अलग राज्यों के हिसाब से बदलती रहती है. आप इस तरह से समझ सकते हैं कि किसी राज्य के विधायक के एक वोट की वैल्यू 208 है तो वहीं अन्य राज्य के विधायक के वोट की Value 8 भी है. इस वीडियो में समझे पूरा प्रोसेस.
The process of electing the President is different from the Lok Sabha or Vidhan Sabha elections. 4,809 MPs and MLAs of the country decides who will be the President. The vote of the MLA or MP of every state has a special value.