प्रियंका गांधी नेहरू परिवार की 10वीं सदस्य हैं जो लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं. अगर वो जीतीं तो पहली बार होगा की लोकसभा में भाई बहन की कोई जोड़ी साथ दिखेगी. प्रियंका राहुल से 2 साल छोटी हैं लेकिन जब राहुल पर कोई आरोप लगता है तो प्रियंका बड़ी बहन की तरह मोर्चा संभाल लेती हैं. देखें ये वीडियो.