केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव में तीन मुख्य चेहरों का मुकाबला होने वाला है. प्रियंका गांधी वाड्रा, नव्या हरिदास और सथ्यान मोकेरी इस चुनाव में प्रमुख उम्मीदवार हैं. वायनाड सदैव कांग्रेस का मजबूत गढ़ रहा है, जहां राहुल गांधी ने अधिकांश बार विजयी रही है. कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के बीच यहां हमेशा कड़ा मुकाबला रहता है. बीजेपी का वोट शेयर भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. इस बार के उपचुनाव के नतीजों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.