कल पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार होने वाला है और ये तय हो चुका है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के कैबिनेट के 5 मंत्रियों की छुट्टी होगी. नए मंत्रियों के नामों पर मुहर लग चुकी है और कल शाम साढ़े 4 बजे चंडीगढ़ में शपथ ग्रहण होगा. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी कैबिनेट बदल रहे हैं और आज उन्होंने राज्यपाल से भी मुलाकात की. कांग्रेस में जो कलह थमती नजर आ रही थी वो दोबारा शुरू हो गयी है. कैप्टन के समर्थक मंत्रियों को उनके पद से हटाने का फैसला हो चुका है. 6 नए चेहरों को पंजाब कैबिनेट में जगह मिल रही है. एक बार फिर से पंजाब कांग्रेस में बैठकों और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. देखें ये पूरी रिपोर्ट.
Cabinet expansion in Punjab will happen tomorrow and 5 ministers of Captain Amarinder Singh's cabinet will be changed. The names of the new ministers have been finalized and the swearing-in will be held in Chandigarh tomorrow at 4.30 pm. Chief Minister Charanjit Singh Channi met the Governor today. 6 new faces are getting a place in the Punjab cabinet. Watch this full report.