पंजाब चुनाव सिर पर है, पार्टियां मैदान पर है, नेता वादे कर रहे हैं, दावे कर रहे हैं लेकिन पंजाब कांग्रेस अपनों से ही लड़ रही है. आखिर चरणजीत सिंह चन्नी करे तो करें क्या जिन्हें कांटों से भरा ताज मिला है. नए नए सीएम बने हैं, अमरिंदर ने साथ छोड़ दिया है, सिद्धू बागी हो चुके हैं. ऐसे में चन्नी के सामने दो रास्ते हैं या तो सीएम की गद्दी में 4 महीने मेहमान की तरह बैठे या फिर अगले पांच साल की तैयारी करें और खुद का लोहा मनवाएं. सिद्धू के इस्तीफे से कांग्रेस में एक बार फिर से भूचाल आ गया है. अकाली दल के प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पर जमकर बरसे और कहा कि सिद्धू ने मानव-बम बनकर अपना ही घर ही उड़ा दिया.
Punjab elections are just around the corner, parties are preparing for campaigns but Punjab Congress is fighting on its own. With Sidhu's resignation, once again there has been a crisis in Congress. Akali Dal spokesperson Manjinder Singh Sirsa lashed out at Sidhu and said that he blew up his own house as a human bomb.