कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ब्रिटेन से बीजेपी पर हमला बोला. लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में "आइडियाज फॉर इंडिया" सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए राहुल ने कहा कि बीजेपी ने ध्रुवीकरण कर सत्ता हासिल की. अब राहुल गांधी के विदेशी धरती पर दिए बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके राहुल पर निशाना साधा और कहा कि विदेश जाकर राहुल को देश का अपमान करने की आदत है. भाटिया ने कहा कि विदेश नीति पर राहुल ABCD नहीं जानते और इस तरह की अनर्गल बातें कर रहे हैं. देखें और क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया.
Rahul Gandhi attacked BJP from Cambridge University, London, where he took part in a conference. Now BJP has counterattacked. Gaurav Bhatia said that Rahul has a habit of insulting the country, he does not know the ABCD of foreign policy. Watch this video.