राहुल गांधी और उनके बयानों को लेकर सियासत तेज है. अब सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी बीजेपी के लिए हथियार हैं? क्योंकि बीजेपी रोज हमलों की तोपें निकाल कर एक के बाद एक हमला करती है. भारतीय जनता पार्टी ने तो राहुल गांधी को मीर जाफर से लेकर जयचंद तक कह दिया है. किरेन रिजिजू ने तो यह तक कह दिया कि राहुल गांधी आजतक जो भी कहते हैं उससे केवल नुकसान ही होता है.