कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड की यात्रा पर हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर असहमति जताई. राहुल ने कहा कि कोई भी महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार नहीं कर सकता है.मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहने पर वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से भाषा पसंद नहीं है. मैं इसकी सराहना नहीं करता हूं. देखें वीडियो.
Congress leader Rahul Gandhi has criticised his party colleague Kamal Nath’s comment on BJP leader Imarti Devi and said that it is unfortunate.Addressing the media on Tuesday, Rahul Gandhi said, “Kamal Nath ji is from my party but personally, I don't like the type of language that he used. I don't appreciate it, regardless of who he is. It is unfortunate.”