कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का कल यानि सोमवार को जम्मू कश्मीर में समापन होने वाला है. समापन से पहले राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने कहा विपक्ष एकजुट है और यह एकजुट होकर लड़ेगा. एक विचारधारा से हम सबकी लड़ाई है. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी की 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस हो चुकी हैं.
Congress' Bharat Jodo Yatra is going to conclude on Monday in Jammu and Kashmir. Before the closing, Rahul Gandhi held a press conference where he stated that the opposition is united and it will fight unitedly. We all fight with one ideology.