हिंडनबर्ग के बाद OCCRP की रिपोर्ट ने एक बार फिर अडानी ग्रुप को हिला कर रख दिया है. इसके अलावा दो अंतरराष्ट्रीय अखबारों The Guardian और The Financial Times ने अडानी ग्रुप के खिलाफ एक रिपोर्ट छापा है. जिसमें उन्होंने अडानी और मोदी के संबंध होने और एक बिलियन डॉलर से रुपए के हवाला आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों से सवाल पूछे.
After Hindenburg, the OCCRP report has once again shaken the Adani Group. Apart from this, two international newspapers The Guardian and The Financial Times have published a report against Adani Group. Rahul Gandhi asked questions to both of them by holding a press conference.