संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कल कुछ लोग उछल रहे थे. पीएम मोदी ने आगे कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर किसी को ऐतराज नहीं है. अब प्रधानमंत्री के भाषण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पलटवार किया है. राहुल गांधी ने कहा कि 'अडानी और शेल कंपनियों के बारे में कुछ नहीं बोले पीएम मोदी. वो अडानी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.' देखें और क्या बोले राहुल गांधी.
In Parliament, Prime Minister Narendra Modi targeted Rahul Gandhi without naming him. Now, Congress leader Rahul Gandhi has retaliated on the Prime Minister's speech. Rahul Gandhi said that PM Modi did not say anything about Adani and Shell companies. He is trying to save Adani.