लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बीजेपी पर देश में हिंसा, नफरत और डर फैलाने का आरोप लगाया. राहुल के बयान पर अब बीजेपी आक्रामक है तो वहीं अब सवाल ये उठ रहा है कि बीजेपी को राहुल इस मुद्दे पर इसलिए घेर रहे हैं, क्योंकि बहुसंख्यक वोट बीजेपी से खिसका है?