वायनाड से सांसद राहुल ने उत्तर भारत में अपनी 15 साल की पारी और दक्षिण भारत से करीब दो साल की पारी की तुलना की. राहुल गांधी के बयान के पीछे पॉजिटिव और निगेटिव दोनों पक्षों की बात हो रही है. राहुल के बयान के स्ट्राइक रेट आप इस बात से समझ सकते है टीम मोदी ने एक साथ हमला बोला. वहीं सियासी अखाड़े में स्कोरकार्ड की बात करें तो राहुल ने शॉट टर्म लाभ के लिए लॉग टर्म पॉलिटिक्स में हानि का सौदा किया है. देखें
Congress leader Rahul Gandhi courted controversy over remarks he delivered at a rally in Kerala on Tuesday. The Lok Sabha MP from Wayanad, Rahul Gandhi said he was used to a "different type of politics" when he was representing Amethi in Uttar Pradesh. In this video, watch, Will Rahul Gandhi's South superior to North stunt lands him into trouble?