अशोक गहलोत ने शक्ति प्रदर्शन के जरिए साफ कर दिया कि संख्या तो उन्हीं के पास है. विक्ट्री साइन दिखाकर दावा किया कि सरकार बच गयी है. गहलोत खेमे ने दावा किया कि 200 में से 109 विधायकों के समर्थन है. जबकि बहुमत के लिए 101 विधायक ही चाहिए. अशोक गहलोत ने मीडिया को अंदर बुलाकर मास्टरस्ट्रोक चला और सचिन पायलट को जयपुर से ही संदेश साफ दे दिया कि वो अभी इस खेल में कच्चा हैं. देखें वीडियो.
A young, dynamic leader- openly rebelling against the Congress and demanding his slice of the power pie. But Chief Minister of Rajasthan showcases MLA support in front of media is a masterstroke on Deputy CM Sachin Pilot. CM supporters told they have more than 100 MLAs on their side. What will now Deputy CM do?