राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पर जो संकट था वो अब हटता हुआ दिख रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सौ से अधिक विधायकों की परेड करवा कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस बीच अब सचिन पायलट को मनाने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि कुनबा पूरी तरह से ना टूटे.अशोक गहलोत के शक्ति प्रदर्शन के बाद ये बात सामने आई थी कि सचिन पायलट ने अपनी ओर से कुछ शर्तें रखी हैं.सचिन पायलट ने मांग की है कि वो प्रदेश अध्यक्ष का पद अपने पास रखना चाहते हैं, उनके चार समर्थक विधायकों को मंत्री बनाना चाहते हैं और वित्त-गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहते हैं. इस प्रस्ताव को लेकर एक नेता जयपुर भी जाएंगे. इस वीडियो में देखें क्या हैं सचिन पायलट की शर्तें.