केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान केजरीवाल की कठपुतली हैं जो धागे से हिलते हैं. बिट्टू ने दावा किया कि भगवंत मान कभी मुख्यमंत्री थे ही नहीं, असल में केजरीवाल ही पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में भगवंत मान और अन्य आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केजरीवाल से मुलाकात की और उन्हें मरहम लगाया है. बिट्टू ने इसे केजरीवाल के लिए एक ऑपरेशन करार दिया.