संजय राउत को उनके बंगले मैत्री से ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. राउत आज महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा नाम हैं, लेकिन 80 के दशक में वो मुंबई में क्राइम रिपोर्टिंग करते थे. लोकप्रभा पत्रिका से करियर की शुरुआत करने वाले संजय राउत को अंडरवर्ल्ड रिपोर्टिंग का एक्सपर्ट माना जाता था. दाऊद इब्राहिम, छोटा राजन और अंडरवर्ल्ड पर लिखी उनकी रिपोर्ट्स की मुंबई में खूब चर्चा हुआ करती थी. रिपोर्टिंग की दुनिया में राउत का नाम बड़ा होता गया और वो बालासाहेब ठाकरे की नजरों में आ गए. राउत का मातोश्री पर आना-जाना बढ़ा और शिवसेना प्रमुख ने सिर्फ 29 साल के राउत को शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' का कार्यकारी संपादक बनने का ऑफर दे डाला. देखें ये वीडियो.
Raut is a big name in Maharashtra politics today, but in the 80s he used to do crime reporting in Mumbai. He started his career with Lokprabha magazine and was considered an expert in underworld reporting. Watch this life story of Shivsena MP Sanjay Raut.