जिस LJP के सर्वेसर्वा कल तक चिराग पासवान हुआ करते थे, उनके पैरों तले पार्टी की जमीन आज छिन गई है. चिराग के चाचा पशुपति समेत LJP के पांच सांसदों ने चिराग को संसदीय दल के नेता पद से हटा दिया है और चिराग के पार्टी अध्यक्ष पद पर रहने की नौबत अब नहीं है. आज का ये राजनीतिक घटनाक्रम बिहार चुनाव में चिराग के फैसलों का नतीजा माना जा रहा है. नीतीश कुमार की खुलकर आलोचना करने वाली LJP अब बिहार सरकार में शामिल होने वाली है. देखिए ये रिपोर्ट.
There is a crisis in the Lok Janshakti Party (LJP). Five of its six MPs have rebelled against the sixth Lok Sabha member and LJP president Chirag Paswan. His uncle, Pasupati Paras, MP from Hajipur, however played down the 'rebellion' saying they were not against Chirag. LJP, which openly criticized Nitish Kumar, is now going to join the Bihar government. Watch this report.