संघ प्रमुख मोहन भागवत के 'सच्ची आजादी' वाले बयान पर देशभर में विवाद छिड़ गया है. भागवत ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तिथि को भारत की सच्ची आजादी का दिन बताया था. इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह संविधान पर हमला है और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है. तेजस्वी यादव ने इसे आरक्षण से जोड़ा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में प्रदर्शन किया है. विपक्ष भागवत के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है.