यूपी में एक नई फिल्म सिटी बनने को लेकर करीब तीन महीने पहले यानी सितंबर में योगी आदित्यनाथ ने अपने फिल्म सिटी प्लान का ऐलान कर दिया और अब यूपी में फिल्म सिटी का पूरा प्लान लेकर योगी आदित्यनाथ मुंबई पहुंच गए. इस पर शिवसेना का गुस्सा कल से इस कदर भड़का हुआ है, कि आज उन्होंने अपने मुखपत्र सामने में योगी आदित्यनाथ पर तगड़े हमले किए हैं. शिवसेना में यूपी की तुलना वेब सीरीज़ मिर्जापुर से कर दी. इतना ही नहीं बॉलीवुड के बंटवारे पर शिवसेना ने कहा कि ये इतना भी आसान नहीं है कि किसी बच्चे के हाथ से चॉकलेट छीनकर ले जाओ.