जम्मू कश्मीर में आतंकी लगातार बेगुनाहों को निशाना बना रहे हैं. पिछले 16 दिनो में 11 लोगों की हत्या की गई है. लेकिन घाटी में दहशत के बीच सरदार वल्लभ भाई पटेल को लेकर सियासत सुलगने लगी है. दो दिनों पहले CWC की बैठक में जम्मू कश्मीर के नेता तारिक हामिद कर्रा ने कश्मीर को लेकर पटेल और नेहरु के बीच हुई बातचीत का हवाला दिया तो बीजेपी ने आरोप लगा दिए कि पटेल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. आज हल्ला बोल में इसी मुद्दे पर बहस देखने को मिली. बहस के दौरान संबित पात्रा ने दावा किया कि नेहरू ने चिट्ठी जारी कर कहा कि सरदार पटेल के अंतिम संस्कार में कोई न जाए. देखें गौरव वल्लभ ने क्या दिया जवाब.
The BJP attacked the Congress today over alleged discussions during its Working Committee meeting held over the weekend and claimed that a leader from Kashmir had vilified Sardar Vallabh Bhai Patel, one of the icons of the party. Today in Halla Bol, BJP Spokesperson Sambit Patra claimed that Nehru had issued a letter and asked everyone to not attend Sardar Patel's funeral. Watch the video.