देश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान संबित पात्रा ने कहा कि केरल महाराष्ट्र के बाद ऐसा दूसरा राज्य है जहां कोरोना के केस ज्यादा है. उन्होंने कहा कि ये बेहद चिंताजनक है. संबित पात्रा ने कहा कि जब देश सेकेंड वेव से उभरा है और थर्ड वेव कैसे नहीं आए, इसपर पूरे देश में चर्चा हो रही है. लेकिन ऐसे समय में केरल में बढ़ते कोरोना मामले चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि केरल में क्या गड़बड़ी हुई है, ये जानना पड़ेगा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संबित पात्रा ने केरल सरकार पर जमकर निशाना साधा. देखें क्या बोले संबित पात्रा.
Showing a massive surge in coronavirus cases, Kerala reported over 22,000 fresh cases in the span of just 24 hours. BJP spokesperson, Sambit Patra on Wednesday addressed a press conference. During the press conference, Sambit Patra launched a scathing attack on the Kerala government. Watch the video for more information.