एनडीए के सामने विकल्प बनाने के लिए एक बड़ा दांव चला गया है, ये बड़ा दांव गैर कांग्रेसी है. आज शरद पवार के दिल्ली वाले घर में एक दर्जन से ज्यादा विपक्षी दलों की बैठक होनी है. माना जा रहा है कि इस बैठक में कुछ जानी मानीं हस्तियां भी हिस्सा लेंगी, कई गैर कांग्रेसी विपक्षी दलों के नेता एकजुट होंगे, ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
A meeting will be held today on Tuesday which will be presided over by the NCP chief Sharad Pawar. Over 12 non-congress opposition party leaders will gather in the meeting for keeping their views. It is believed that some well-known personalities will also participate in this meeting. Watch this video for detailed information.