पंचायत आजतक के अहम तेरहवें सत्र 'शिवराज लगाएंगे चौका' में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की. इस सत्र के दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि उन्हें कांग्रेस से विरासत में एक जर्जर मध्य प्रदेश मिला. शिवराज ने इस दौरान 15 साल पहले के मध्य प्रदेश को हाल सुनाते हुए कहा कि उस वक्त एक मुख्यमंत्री हुआ करते थे, जिनका एजेंडा विकास था ही नहीं. सुनिए 14 साल पहले के मध्य प्रदेश की कहानी, CM शिवराज की जुबानी...
CM Shivraj tells a story of 15 years before Madhya Pradesh condition in Panchayat Aaj Tak stage.