राहुल गांधी की शुक्रवार को संसद सदस्यता रद्द कर दी गई. अगर हाई कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिलती है तो वह 8 साल के लिए राजनीति से बाहर हो जाएंगे. इस फैसले के बाद सियासी संग्राम छिड़ गया है. कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है वहीं, बीजेपी राहुल गांधी और कांग्रेस पर लगातार हमलावर है. स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला बोला और कहा राहुल गांधी के आदेश से महामहिम का अपमान किया गया.