2019 के चुनाव में राफेल का मुद्दा राहुल गांधी ने उठाया था, चौकीदार को लेकर नारा बनाया था लेकिन आरोप और नारा दोनों विपक्ष का चुनावी नतीजों में ढह गया. इस बार 2024 से पहले अडानी विवाद में जादू, रिश्ता सरकार से खोजते राहुल गांधी के ये आरोप क्या जनता मानेगी? जबकि गांधी परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोपों की फाइल सीधे अमेठी से ही सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी आज खोल दी.
MP and Union Minister Smriti Irani also opened the file of allegations of corruption directly from Amethi in Parliament.