विजय चौक पर धरना दे रहे राहुल गांधी को थोड़ी देर पहले हिरासत में ले लिया गया. उनको एक बस में बैठाकर ले जाया गया. इससे पहले काफी देर तक पुलिस उनको मनाने में लगी रही लेकिन राहुल नहीं माने और धरने पर बैठ रहे. नेशनल हेराल्ड मनी लाउंड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में सोनिया गांधी से पूछताछ चल रही है और इधर, कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस के सांसद संसद भवन से राष्ट्रपति भवन के लिए मार्च करने निकले. इस बीच विजय चौक पर राहुल गाँधी धरने पर बैठ गए. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.
Sonia Gandhi is having a second round of hearings in the ED office today. After which congress workers and his son Rahul Gandhi is doing strike on roads with other people. Police have arrested Rahul Gandhi after all this. Watch this ground report.