Sonia Gandhi’s ED questioning: सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय में पूछताछ के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस का मार्च जारी है. आज भी ईडी ने सोनिया गांधी को तीसरे राउंड की पूछताछ के लिए बुलाया है. कल यानी मंगलवार को सोनिया गांधी से कई अहम सवाल पूछे गए और आज भी ईडी ने सोनिया को सवाल पूछने बुलाया है. ईडी के सोनिया गांधी को बुलाने पर कांग्रेस लगातार जोरदार प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस के कई सारे कार्यकर्ता सड़को पर विरोध कर रहे हैं और ईडी के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. कुछ लोगों को तो पुलिस ने अपनी हिरासत में भी ले लिया है. देखें वीडियो.
ED has called Congress President Sonia Gandhi on Wednesday for the third round of talk. yesterday that is on Tuesday, she was called for a second round of talk, where many important questions were asked to her. Watch this video of congress's protest against ED.