देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आजादी की 75वीं सालगिरह के मौके पर आज दिल्ली के लाल किला से विजय पथ तक के लिए सांसदों की बाइक रैली निकाली गई लेकिन ये रैली विवादों में घिर गई. रैली में विपक्षी सांसद शामिल नहीं हुए जिस पर बीजेपी और सरकार ने तीखी आपत्ति जताई है. इस बीच समाजवादी पार्टी सांसद शफीकुर रहमान ने एक विवादित बयान दिया है. बर्क ने कहा है कि तिरंगा लगाना कंपलसरी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुल्क का झंडा तो मुल्क वाले लगाते हैं. देखें ये वीडियो.
On the occasion of the 75th anniversary of independence, the country is celebrating the Amrit Mahotsav. BJP MPs took out a bike rally from Red Fort to Vijay Path in Delhi. On this SP MP Shafiqur Rehman has given a controversial statement regarding the same. Watch what he said.