राहुल गांधी की सदस्यता मामले को लेकर पूरा विपक्ष एकजुट दिख रहा है. मल्लिकार्रजुन खड़गे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को साजिश के तहत संसद से हटाया गया है. ये इतिहास में ऐसा पहला मामला है. इस मामले को लेकर जब बीजेपी प्रवक्ता से सवाल किया गया तो सपा, AIMIM प्रवक्ताओं से उनकी बहस हो गई. देखें वीडियो.
The entire opposition seems united regarding the issue of Rahul Gandhi's membership. Mallikarjun Kharge alleged that Rahul Gandhi was removed from Parliament under a conspiracy. This is the first such case in history. When the BJP spokesperson was questioned about this matter, he got into an argument with the SP and AIMIM spokespersons. Watch video.