वर्ष 2007 की वो घटना जिसका ज़िक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ लोक सभा में भावुक हो गए थे और रोने लगे थे. ये बात जनवरी 2007 की है, जब उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में साम्प्रदायिक हिंसा भड़क गई थी और इस हिंसा के बाद गोरखपुर के तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया था और वो पूरे 11 दिनों तक गोरखपुर की जेल में बन्द रहे थे.