कांग्रेस में 52 वर्षों की लम्बी राजनीतिक पारी के बाद 73 वर्ष के गुलाम नबी आज़ाद ने आज कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. वो कांग्रेस के उन चुनिंदा नेताओं में से एक थे, जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी से लेकर पी.वी. नरसिम्हा राव और डॉ मनोमहन सिंह की सरकार में बतौर मंत्री काम किया. देखें सुधीर चौधरी के साथ विश्लेषण.
After a long political career of 52 years in the Congress, 73-year-old Ghulam Nabi Azad today resigned from all the posts of the Congress. He was one of the few leaders of the Congress who was a minister during governments of former Prime Ministers Indira Gandhi and Rajiv Gandhi to P.V. Narsimha Rao and Manmohan Singh. Watch the analysis with Sudhir Chaudhary.