तालिबान ने अपनी करतूतों को दुनिया को दिखाने वाले पत्रकारों को सजा देनी शुरू कर दी है. प्रोटेस्ट के पहले इजाजत मांगने का फरमान तालिबान ने जारी किया है. पंजशीर में पाकिस्तानी दखल के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिलाओं के खिलाफ तालिबान ने गोलियां चलायी हैं. लेकिन तालिबान पर अबतक दुनिया कूटनीतिक वेट एंड वाच से बाहर निकल ही नहीं पा रही, जबकि तालिबान से निराशा साफ उजागर हो चुकी है. ऐसे में सवाल है कि तालिबान के इस रवैये पर दुनिया चुप क्यों है? देखें 7 मिनट प्राइम टाइम.